उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी अजय सिंह को आज सबेरे ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ गया. आईएएस अजय सिंह को एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव की मतगणना में आब्जर्वर के तौर पर लगाए गए थे, वहीं अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और आनन - फानन में उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में एडमिट कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार अजय सिंह को दिल का दौरा पड़ा है. डॉक्टरों के अनुसार फ़िलहाल उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है.
आपको बता दें की अजय सिंह की पत्नी नीना शर्मा भी यूपी कैडर में आईएएस अधिकारी है और कई जिलों में कलेक्टर के पद पर रह चुकी है. अजय सिंह की पत्नी नीना शर्मा को जैसे ही मामले की जानकारी हुई वो तुरंत ही शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर से वाराणसी शुभम हॉस्पिटल पहुंच गईं.
अजय सिंह फ़िलहाल शुभम अस्पताल में भर्ती हैं, और बताया जा रहा है की उनके कुछ टेस्ट होने है जिसके बाद उनको एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जा सकता है.