देखिये राकेश टिकैत बोले, ''ये किसान क्रांति की मिट्टी है'' || THE DEBATE WITH BRAJESH MISHRA
Pawan Kumar Kaushal
Published:06-02-2021 11:59:05
The Debate With ब्रजेश मिश्रा
नए कृषि कानूनों को लेकर करीब 40 किसान संगठनों के आह्वान पर किसान आंदोलन लगतार जारी है और आलम ये है की किसानों के विरोध प्रदर्शन को करीब 2 महीने से ज्यादा हो चूका है और इस दौरान कई किसान नेताओं और संगठनों की केंद्र सरकार से कई दौर की वार्ता भी हुई जिसमें पहले (Minimum support price) न्यूनतम सर्मथन मूल्य को किसानों नें कानून में लिखित तौर पर मांगा और तीनों कृषि कानूनों में संशोधन की भी मांग की लेकिन किसानों की दोनों ही मांगो पर सरकार राजी नहीं हुई अंत में किसानों की अब बस एक ही मांग है की सरकार अब तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रद्द करे.सरकार ने साफ़ तौर पर कह दिया है की कानून वापस नहीं होगा उसके बदले में हम कानून को कुछ समय के लिए टाल सकते है.
इसी को देखते हुए भारत समाचार के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत नें बात की और बताया किसान अंदोलन को लेकर अब आगे किसानों की क्या रणनीति है और कैसे और कब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे।