Hindi News > खेल > > आईपीएल में किस टीम का हिस्सा बनेगें अर्जुन तेंदुलकर
आईपीएल में किस टीम का हिस्सा बनेगें अर्जुन तेंदुलकर
Bharat Samachar News Desk
Published:06-02-2021 14:55:46
खेल
आईपीएल 2021 के लिए नीलामी 18 फरवरी से चेन्नई में शुरू होनी है लेकिन उससे पहले ही यह कयास लगाए जाने शुरू हो गए है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन किस टीम का हिस्सा बन सकते है, कुछ लोग उनके मुंबई टीम से जुड़ने के कयास लगा रहे है क्योकि बतौर मेंटर सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडिंयस से जुड़े है, ये तो नीलामी के बाद ही पता चल पायेगा कि वह किस टीम का हिस्सा बनेगे,फैंस इसको लेकर तरह तरह के ट्वीट कर रहे है.
क्यों लग रहे है कयास :- आईपीएल नीलामी के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने जब से रजिस्ट्रेशन करवाया है तभी से ये कयास लगाए जा रहे है ,उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है अर्जुन तेंदुलकर के अलावा 863 खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है इसमें से 814 भारतीय खिलाडी है
18 फरवरी को नीलामी :-आईपीएल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘अगर प्रत्येक फ्रैंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)।’ नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।