कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों के बीच लगातार मतभेद जारी है और अब ये मतभेद इतना ज्यादा बढ़ चूका है की किसान और किसान संगठन की मांग है की सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे और MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस या फिर न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर कानून बनाया जाए. अब देखने वाली बात ये होगी की कौन पीछे हटेगा, किसान या सरकार ? इसी मुद्दे पर देखिये आज की डिबेट जिसमें इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है.