Hindi News > राज्य > उत्तराखंड > उत्तराखंड त्रासदी के लिए यूपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पढ़ें कहां कर सकते हैं संपर्क
उत्तराखंड त्रासदी के लिए यूपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पढ़ें कहां कर सकते हैं संपर्क
Bhupendra Singh Chauhan
Published:09-02-2021 12:38:13
राज्य
लखनऊ। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही से 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 171 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। ये सभी लोग तपोवन स्थित सुरंग में फंसे हैं। जहां सेना के जवानों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कर्मचारी शामिल है। इनकी जानकारी के लिए सीएम ने एक कमेटी का गठन किया था। इसके साथ ही कई मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब इसके बाद यूपी सरकार की तरफ से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। राहत आयुक्त कार्यालय का 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया गया। इसके साथ ही 9454441036 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। बताते चलें कि, हरिद्वार में यूपी सरकार की तरफ से कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है। जो 01334-223999, 7351506180, 9389793202 हैं। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी हरिद्वार के लिए 9453005644 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि, रविवार को उत्तराखंड के चमोली जनपद के रैणी गांव में अचानक ग्लेशियर विस्फोट हो जाने से जल-प्रलय आ गई। जिसमें कई लोग हताहत हो गए। अभी तक इसमें 26 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 171 लोगों के फंसे होने की जानकारी है। जिन्हें ढूंढने के लिए सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है।