उत्तराखंड जल-प्रलय: अब तक 53 शव मिले, 151 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी
Bhupendra Singh Chauhan
Published:15-02-2021 10:54:25
राज्य
उत्तराखंड आपदा। चमोली जनपद के तपोवन सुरंग में सेना द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक सुरंग से 8 शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी 151 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। NDRF के कमांडेंट के मुताबिक, ऑपरेशन अभी भी जारी है। हम 24 घंटे काम कर रहे हैं। अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं।
बता दें कि इसी बीच, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकाें में दो दिन के लिए यानी आज और कल बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि अभी चमोली जिले सहित तपोवन में मौसम साफ है। पुलिस और प्रशासन ने अब तक मिले कुल 53 शवों में से 32 शवों और 11 मानव अंगों का अंतिम संस्कार कराया है।
A total of 53 bodies recovered so far; rescue operation underway at Tapovan Tunnel in Joshimath, Chamoli: State Disaster Response Force (SDRF)#UttarakhandDisaster
ग्लेशियर फटने से आई तबाही के बाद तपोवन सुरंग तथा रैणी क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। इस दौरान लापता 206 लोगों में से अभी तक 53 शव बरामद हुए हैं। अभी भी 151 लापता हैं। सुरंग के अंदर से लगतार मलबा हटाने का कार्य जारी है। आज तपोवन सुरंंग से दो और शव बरामद हुए हैं। अब सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं।
Three bodies were retrieved today from the Tapovan tunnel, taking the body count to 54 so far. Cases of 179 missing people have been registered at Joshimath Police Station till now. Relief and rescue operation continues: Chamoli Police #Uttarakhand
SDRF के मुताबिक, तपोवन सुरंंग सहित आपदाग्रस्त क्षेत्रों से अब तक कुल 53 शव बरामद हाे चुके हैं। जोशीमठ, चमोली में तपोवन सुरंग पर बचाव अभियान जारी है। बीते रविवार ग्लेशियर फटने से आई जल प्रलय के एक हफ्ते बाद तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 13 शव मिले थे। इनमें से विद्युत परियोजना की सुरंग में से पांच, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास छह, रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला।