Hindi News > उत्तर प्रदेश > मुरादाबाद > केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कराई जमीन की रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा आशियाने का निर्माण
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कराई जमीन की रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा आशियाने का निर्माण
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अब अमेठी में ही अपना अशियाना बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री सोमवार को दोपहर 12 बजे गौरीगंज तहसील के उप निबंधक कार्यालय में अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि अब अमेठी का सांसद अब अमेठी वालों के साथ रहेगा, जल्द ही गांव वालों के साथ मिलकर भूमि पूजन करवाया जाएगा।
Bharat Samachar News Desk
Published:22-02-2021 15:55:05
उत्तर प्रदेश
अमेठी:-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने आवास के लिए जमीन का बैनामा आज करा लिया और जल्द ही वह यहाँ पर अपने आवास का निर्माण कार्य विधि-विधान के साथ शुरू करा देंगी.
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अब अमेठी में ही अपना अशियाना बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री सोमवार को दोपहर 12 बजे गौरीगंज तहसील के उप निबंधक कार्यालय में अपने आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि अब अमेठी का सांसद अब अमेठी वालों के साथ रहेगा, जल्द ही गांव वालों के साथ मिलकर भूमि पूजन करवाया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने रकबा 136 एयर, गौरीगंज मेदन मवई में फूलमती की जमीन ली है। इसकी कीमत 12 लाख छह हजार है स्मृति ईरानी ने 12 लाख 11 हजार रुपये रजिस्ट्री के लिए दिए हैं। गवाह के तौर पर फूलमती का बेटा गया प्रसाद पांडेय और जान सिंह मौजूद रहे। वहीं 50,800 रजिस्ट्री स्टांप लगे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बातें कही:-