Hindi News > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > पंचायत चुनाव: 25-26 मार्च को आ सकती है अधिसूचना, 4 चरणों में होंगे मतदान, पढ़ें विस्तृत खबर
पंचायत चुनाव: 25-26 मार्च को आ सकती है अधिसूचना, 4 चरणों में होंगे मतदान, पढ़ें विस्तृत खबर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, यूपी पंचायत चुनावों का ऐलान 25 एवं 26 मार्च के बीच हो सकता है।
Bhupendra Singh Chauhan
Published:04-03-2021 14:50:25
उत्तर प्रदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, यूपी पंचायत चुनावों का ऐलान 25 एवं 26 मार्च के बीच हो सकता है। इन्हीं तारीखों पर अधिसूचना जारी हो सकती है।
आपको बताते चलें कि, राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों को चार चरणों में कराने की तैयारी बना रहा है। आयोग तारीखों के ऐलान के बाद 10 से 28 अप्रैल के बीच मतदान कराने की बड़ी तैयारी में है। 10 अप्रैल को मतदान शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके साथ ही 23 अप्रैल तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी।
पंचायत चुनावों के लिए अप्रैल माह की शुरुआत में ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की प्रबल संभावनाएं हैं। नामांकन से लेकर मतदान तक पूरी प्रक्रिया 12-13 दिनों में संपन्न करवा ली जाएगी। प्रत्येक चरण में प्रदेश के 18-19 जिलों में मतदान कराया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। जो कि, 25-26 मार्च को हो सकती है।