कोरोना के मामलों में एक बार फिर लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, बीते दो दिनों मे एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटो में देश में 16 हजार 824 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13 हजार 788 लोग रिकवर हुए और 113 की मौत हो गई। इस हिसाब से मौजूदा समय में एक्टिव केस में 2,921 की बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते दो दिनों मे एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटो में देश में 16 हजार 824 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13 हजार 788 लोग रिकवर हुए और 113 की मौत हो गई। इस हिसाब से मौजूदा समय में एक्टिव केस में 2,921 की बढ़ोतरी हुई।
जानें क्या है चिंता की बात ?
अगर आंकड़ों मपर नज़र डालें तो देश में करीब 180 से ज्यादा जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। हालांकि, इनमें भी 34 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 10 दिन के अंदर मरीजों के मिलने की रफ्तार सीधे डबल हो गई है। इसमें से सबसे ज्यादा ज्यादा महाराष्ट्र के 6 जिले, पंजाब के 5, केरल और गुजरात के 4-4 और मध्यप्रदेश के 3 जिले शामिल हैं।
कितने करोड़ लोग हैं संक्रमित ?
देश में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 8 लाख 38 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 57 हजार 584 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1 लाख 73 हजार 364 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें