बीजिंग: पूरी दुनिया में कोरोना फ़ैलाने वाला देश चीन अब फिरसे कुछ खुराफात करने लगा है, पूर्वी चीन में बनाई गयी आइसक्रीम पर कोरोना वायरस मिला और ये बात जब जनता को पता चली देश में हड़कंप मच गया है और उसके बाद अधिकारियों ने उस बैच के आइसक्रीम के डिब्बों को वापस मंगाने का तुरंत आदेश दिया। आइसक्रीम के कुल तीन सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
बीजिंग की कंपनी Daqiaodao जो कि एक फ़ूड कंपनी है उसको अब सरकार ने सील कर दिया है और वहाँ के कर्मचारियों का अर्जेंट एंड इम्मीडिएट कोरोना चेकअप करवाया जा रहा है.
वैसे अभी तक आइसक्रीम से किसी के संक्रमित होने की खबर तो नहीं आई है लेकिन फिर भी चीन की सरकार इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है.
नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें